उनसे मिलने तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना के लिए माकपा को जिम्मेदार बताया है. असीम कुलतली के जालाबेरिया पंचायत में विरोधी दल के नेता हैं. इससे पूर्व भांगर इलाके की पंचायत समिति के तृणमूल नेता की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी.
माकपा समर्थकों पर हत्या का आरोप लगा था. एक महीने के अंतराल में यह दूसरी घटना है, जिसमें एक और तृणमूल नेता को निशाना बनाया गया है.