वह पोर्ट इलाके के मयुरभंज रोड का रहने वाला था. साउथ पोर्ट थाना की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. दूसरी दुर्घटना मैदान इलाके में किंग्स वे रोड स्थित इडेन गार्डेन के 13 नंबर गेट के पास हुई. तेज रफ्तार से आ रहे वाहन के धक्के से 45 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. अंतिम सूचना मिलने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हुई थी.तीसरा हादसा तारातल्ला इलाके में गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे हुआ. जिंझिरा बाजार के पास तारातल्ला रोड पर एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार शंपा मंडल (26) गंभीर रूप से घायल हो गयी. चितरंजन नेशनल मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.