27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन का विरोध करनेवालों को सूर्यकांत की चेतावनी, विरोध करनेवाले रह सकते हैं अलग

कोलकाता: विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी वामो-कांग्रेस गंठबंधन जारी रहने को लेकर वामपंथी खेमे में मतभेद की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने किसी का नाम लिए बगैर गंठबंधन का विरोध करनेवालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग, जिनका योगदान […]

कोलकाता: विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी वामो-कांग्रेस गंठबंधन जारी रहने को लेकर वामपंथी खेमे में मतभेद की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने किसी का नाम लिए बगैर गंठबंधन का विरोध करनेवालों को चेतावनी दी है.

उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग, जिनका योगदान वामपंथी आंदोलनों में नहीं है या जो वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक एकजुटता का विरोध कर रहे हैं, वे अलग रह सकते हैं. विगत बुधवार को माकपा सचिव मंडली की बैठक हुई थी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, बैठक में वामपंथी आंदोलनों में कांग्रेस की सहभागिता को लेकर भी चर्चा की गयी.

ध्यान रहे कि विगत 25 मई को महानगर में आयोजित एक सभा के दौरान ही माकपा के राज्य सचिव ने वामो-कांग्रेस गंठबंधन जारी रहने की घोषणा कर दी थी. उस सभा मेें उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वामपंथी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष समर्थक दल एकजुट हुए थे और लोगों के हितों के लिए आगे भी एकजुट रहेंगे. इसमें कांग्रेस भी शामिल है. यानी भावी आंदोलनों में भी कांग्रेस और वामपंथी साथ रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें