Advertisement
15 यात्री हुए घायल
दुर्घटना : आमडांगा में बस व ट्रक में टक्कर कोलकाता : आमडांगा थाना के रहाना इलाके में सोमवार शाम एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 15 यात्री घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर बस यात्री शामिल हैं. यह घटना शाम साढ़े पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटी. बताया जाता है […]
दुर्घटना : आमडांगा में बस व ट्रक में टक्कर
कोलकाता : आमडांगा थाना के रहाना इलाके में सोमवार शाम एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 15 यात्री घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर बस यात्री शामिल हैं. यह घटना शाम साढ़े पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटी. बताया जाता है कि 85 नंबर रूट की एक बस बनगांव की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भरती कराया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी गयी है. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा.
सड़क हादसे में साइकिल सवार मरा
अशोकनगर थाना के कछुआ मोड़ पर सोमवार सुबह बस के धक्के से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. यह घटना सुबह साढ़े सात बजे हाबरा-नैहाटी रोड पर घटी. मृतक का नाम कानू चक्रवर्ती (61) है. वह अशोकनगर के दो नंबर इलाके का रहनेवाला था.
पुलिस ने बताया कि कानू साइकिल से जा रहा था, तभी बस ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में नाराज स्थानीय लोगों ने रास्ता जाम किया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर वहां से अवरोध हटाया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement