Advertisement
तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
मामले की जांच में जुटी पुलिस कोलकाता. वीरभूम के कांकड़तला थाना इलाके में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की देर रात घटी. मृतक की शिनाख्त शेख खिलाफत (40) के रूप में हुई है. क्या है घटना सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने […]
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता. वीरभूम के कांकड़तला थाना इलाके में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की देर रात घटी. मृतक की शिनाख्त शेख खिलाफत (40) के रूप में हुई है.
क्या है घटना
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने खिलाफत के घर धावा बोल दिया. आरोप के अनुसार, हमलावर जबरन खिलाफत को घर से बाहर ले गये. इसके बाद शनिवार को तड़के खिलाफत के घर के पास स्थित रेल लाइन से उसे पाया गया. सिउड़ी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि काफी करीब से खिलाफत को गोली मारी गयी होगी. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खिलाफत पहले माकपा कार्यकर्ता था.
2012 में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया. बताया जा रहा है कि इलाके के एक व्यक्ति के साथ उसकी अनबन थी. विगत 12 मई को खिलाफत ने स्थानीय थाने में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी थी. आरोप लगाया था कि उसने उस पर हमला किया था. पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement