गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय घोष, सरन कुमार माइति और सिद्धांत सिंह है. तीनों को महानगर के सॉल्टलेक, कसबा व दक्षिण 24 परगना के बासंती से गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों के खिलाफ पार्क स्ट्रीट थाने में 30 मई को कंपनी के तरफ से उमेश चंद्रा नामक अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस के मुताबिक शिकायत में उन्होंने कहा था कि इन तीनों ने सबसे पहले उनकी कंपनी की जानकारी जुटाई. फिर उनसे संपर्क कर कोलकाता में इस कंपनी का ब्रांच खोलने में मदद करने व उन्हें बैक सपोर्ट देने का ऑफर दिया. इसके बदले उनसे 15 हजार 600 डॉलर उनसे ले लिये. पार्क स्ट्रीट में कंपनी का ब्रांच खोलने के बाद उन्हें इन तीनों से कोई बैक सपोर्ट नहीं मिला.
Advertisement
आइटी कंपनी को बैक सपोर्ट देने के नाम पर लाखों की ठगी
कोलकाता: पंजाब के मोहाली में स्थित एक आइटी कंपनी को महानगर के पार्क स्ट्रीट में ब्रांच खोलने में मदद करने के अलावा उन्हें बैक सपोर्ट देने के बदले उस कंपनी के अधिकारियों से 15 हजार 600 डॉलर यानी तकरीबन 10 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. […]
कोलकाता: पंजाब के मोहाली में स्थित एक आइटी कंपनी को महानगर के पार्क स्ट्रीट में ब्रांच खोलने में मदद करने के अलावा उन्हें बैक सपोर्ट देने के बदले उस कंपनी के अधिकारियों से 15 हजार 600 डॉलर यानी तकरीबन 10 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके बाद उन्हें खुद के साथ ठगी का आभास हुआ. इसके बाद पार्क स्ट्रीट थाने में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच में पुलिस ने सबूत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने पुलिस के सामने इस कंपनी की जानकारी को बाहर बेच कर उनकी कंपनी को 34 हजार 90 डॉलर का नुकसान पहुंचाने का खुलासा भी किया है. तीनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, वहां तीनों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement