बैठक के संबंध में मेयर भी मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. बाद मे देवश्री राय ने हमें फोन पर बताया कि वह कुत्तों की सुरक्षा के मुद्दे पर मेयर से मिलने पहुंची थीं. साउथ कोलकाता स्थित बेहला के डायमंड सिटी आवासन में कुछ लोगों ने बर्बरतापूर्वक जहर खिला एक कुत्ते की हत्या कर दी है.
उन्होंने कहा कि कुत्तों से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के होने पर लोग कोलकाता नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं, लेकिन किसी जीव की इस प्रकार से हत्या करना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग पर वह मेयर से मिलने निगम पहुंची थीं.