28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्तो‍ं की सुरक्षा को लेकर मेयर से मिलीं देवश्री राय

कोलकाता. तृणमूल विधायक देवश्री राय गुरुवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी के साथ मुलाकात की. देवश्री कुत्तों‍ की सुरक्षा के मुद्दे पर मेयर से मिलने पहुंची थी. मेयर व देवश्री राय के साथ लगभग घंटे भर बैठक चली, हालांकि बैठक के समाप्त होने के बाद मेयर के कहे जाने पर […]

कोलकाता. तृणमूल विधायक देवश्री राय गुरुवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी के साथ मुलाकात की. देवश्री कुत्तों‍ की सुरक्षा के मुद्दे पर मेयर से मिलने पहुंची थी. मेयर व देवश्री राय के साथ लगभग घंटे भर बैठक चली, हालांकि बैठक के समाप्त होने के बाद मेयर के कहे जाने पर देवश्री संवाददाताओं से बात नहीं की.

बैठक के संबंध में मेयर भी मीडिया को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. बाद मे देवश्री राय ने हमें फोन पर बताया कि वह कुत्तों की सुरक्षा के मुद्दे पर मेयर से मिलने पहुंची थीं. साउथ कोलकाता स्थित बेहला के डायमंड सिटी आवासन में कुछ लोगों ने बर्बरतापूर्वक जहर खिला एक कुत्ते की हत्या कर दी है.

उन्होंने कहा कि कुत्तों से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के होने पर लोग कोलकाता नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं, लेकिन किसी जीव की इस प्रकार से हत्या करना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग पर वह मेयर से मिलने निगम पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें