उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो भरोसा जताते हुए उन्हें कार्यभार सौंपा है, उसे पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस हमें उसे सिर्फ सबके सामने पेश करना है. वहीं, राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी भी नव राज्य सचिवालय स्थित अपने विभागीय कार्यालय पहुंचे. उनके अलावा, राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी भी सोमवार को परिवहन भवन पहुंचे, जहां विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय व पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों व योजनाओं को समय पर पूरा करना ही उनका प्रथम लक्ष्य है.
राज्य के खाद्य प्रसंस्करण व बागवानी विभाग के मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला भी साल्टलेक स्थित मयूख भवन में विभागीय कार्यालय पहुंचे. इनके साथ-साथ राज्य के जनशिक्षा व लाइब्रेरी विभाग के मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी भी अपने कार्यालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाला.