28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मंत्री कार्यालय पहुंचे, जहां विभागीय कर्मचारियों ने उनका स्वागत, किया मंत्रियों ने संभाला अपना कार्यभार

कोलकाता : सोमवार को सुबह कोलकाता के मेयर व दमकल विभाग के मंत्री शोभन चटर्जी मिर्जा गालिब स्ट्रीट स्थित दमकल विभाग के मुख्यालय पहुंचे और विभाग के कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारियां ली. उनके अलावा, राज्य के नव निर्वाचित मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला नव राज्य सचिवालय में स्थित खेल विभाग के कार्यालय पहुंचे […]

कोलकाता : सोमवार को सुबह कोलकाता के मेयर व दमकल विभाग के मंत्री शोभन चटर्जी मिर्जा गालिब स्ट्रीट स्थित दमकल विभाग के मुख्यालय पहुंचे और विभाग के कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारियां ली. उनके अलावा, राज्य के नव निर्वाचित मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला नव राज्य सचिवालय में स्थित खेल विभाग के कार्यालय पहुंचे और खेल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो भरोसा जताते हुए उन्हें कार्यभार सौंपा है, उसे पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस हमें उसे सिर्फ सबके सामने पेश करना है. वहीं, राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी भी नव राज्य सचिवालय स्थित अपने विभागीय कार्यालय पहुंचे. उनके अलावा, राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी भी सोमवार को परिवहन भवन पहुंचे, जहां विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय व पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों व योजनाओं को समय पर पूरा करना ही उनका प्रथम लक्ष्य है.

महानगर सहित पूरे राज्य में यातायात व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ किया जायेगा. राज्य की शिशु, महिला विकास व समाज कल्याण और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा सोमवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचीं, जहां उनका स्वास्थ्य भवन के कर्मचारियों ने स्वागत किया. स्वास्थ्य भवन में पहले ही दिन उन्होंने यहां होनेवाले मेडिकल ज्वायंट परीक्षा को लेकर बैठक की, जिसमें आगामी 20 जुलाई को यहां परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया. इसी प्रकार, राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी भी पंचायत विभाग पहुंच कर अपना विभागीय कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना ही प्रथम लक्ष्य है.

राज्य के खाद्य प्रसंस्करण व बागवानी विभाग के मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला भी साल्टलेक स्थित मयूख भवन में विभागीय कार्यालय पहुंचे. इनके साथ-साथ राज्य के जनशिक्षा व लाइब्रेरी विभाग के मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी भी अपने कार्यालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें