कोलकाता. आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के लिए परिषदीय दल के नेता का चुनाव कर लिया. आलाकमान की ओर से अब्दुल मन्नान को परिषदीय दल का नेता चुना गया है. श्री मन्नान अब विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने श्री मन्नान को चुन कर राज्य में कांग्रेस-वाममोरचा गंठबंधन को मजबूत करने […]
कोलकाता. आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के लिए परिषदीय दल के नेता का चुनाव कर लिया. आलाकमान की ओर से अब्दुल मन्नान को परिषदीय दल का नेता चुना गया है. श्री मन्नान अब विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने श्री मन्नान को चुन कर राज्य में कांग्रेस-वाममोरचा गंठबंधन को मजबूत करने का ही संदेश दिया है. नेता को चुनने के लिए कांग्रेसी विधायकों ने गुप्त मतदान में हिस्सा लिया था.
अधिकतर विधायकों ने श्री मन्नान के पक्ष में वोट दिया. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में अब्दुल मन्नान ने अपनी पहचान बनायी है. सारधा चिटफंड मामले में उन्होंने कानूनी लड़ाई भी लड़ी है. इसके अलावा सरकार के खिलाफ हर आंदोलन में उन्हें अग्रणी भूमिका अदा करते देखा गया है.
विपक्ष के नेता की लड़ाई में मानस भुईंया उनके प्रतिद्वंदी माने जा रहे थे. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक राज्य में गंठबंधन के खिलाफ मानस भुईंया ने अपनी आवाज बुलंद की थी. उनके इस शुरुआती विरोध के कारण ही उनके स्थान पर श्री मन्नान को चुनने का फैसला किया गया. गंठबंधन के संबंध में राज्य की जनता को मजबूत संदेश देने के कारण ही यह फैसला लिया गया. विपक्ष के नेता के तौर पर चुने जाने पर श्री मन्नान का कहना था कि किसी को तो चुना जाना था. उन्हें चुना गया. नाव को चलाने के लिए नाविक की जरूरत होती है, वह वही नाविक हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस-वाममोरचा गंठबंधन को और मजबूत करना होगा. तृणमूल से राज्य को मुक्त करने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा. श्री मन्नान को विपक्ष का नेता बनाये जाने के संबंध में माकपा विधायक सूजन चक्रवर्ती का कहना था कि श्री मन्नान के विपक्ष के नेता बनने के फैसले से वह सहमत हैं. इससे विधानसभा में कांग्रेस के साथ उनका समन्वय बेहतर होगा.
मन्नान को विपक्ष का नेता बनाये जाने पर बधाई
हुगली. उत्तरपाड़ा नगरपालिका के पार्षद कामख्या नारायण सिंह ने अब्दुल मन्नान को राज्य विधानसभा के विरोधी दल के नेता चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि चापदानी विधानसभा से विजय हासिल कर विधानसभा में पहुंचनेवाले मन्नान एक योग्य और धीर नेता हैं. कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी ने जो फैसला लिया है, इससे बंगाल में कांग्रेस की स्तिथि सुधरेगी. अधीर रंजन चौधरी अपना पार्टी का काम संभालेंगे और इधर विधानसभा का काम मन्नान संभालेंगे. दिल्ली से लौटने पर उनका भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष संजय चटर्जी के नेतृत्व में किया जायेगा.