इससे निगम में तृणमूल पार्षदों व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. सोमवार को निगम के मासिक अधिवेशन के संपन्न होने के बाद मेयर को सम्मानित किया गया. इस दौरान विरोधियों ने इस सम्मान समारोह का बहिष्कार किया. निगम में विरोधी पक्ष वामो, कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने इस समारोह में हिस्सा नहीं लिया.
सम्मान सामारोह के बाद मेयर ने संवाददाताओं को बताया कि समारोह में हिस्सा न लेना उनका निजी मामला है, लेकिन मेरी आस्था उनके प्रति सदा बनी रहेगी. किसी समय अगर उनको मेरी मदद की जरूरत पड़ती है तो वे (मेयर) इसके लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि वामो – कांग्रेस राजनीतिक हिंसा को मुद्दा बना रहे हैं. वह छोटी घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर लोगों के सामने लाने की कोशिश कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि निगम में वाममोरचा के बोर्ड रहने के दौरान उन पर भी हमला किया गया था.