Advertisement
चुनाव आयोग के खिलाफ मामला करेगी सरकार
अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने का लगाया आरोप कोलकाता : विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए कुल 211 सीटों पर विजय हासिल की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर कार्य किया है. चुनाव के दिन 144 धारा […]
अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने का लगाया आरोप
कोलकाता : विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए कुल 211 सीटों पर विजय हासिल की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर कार्य किया है. चुनाव के दिन 144 धारा लागू करना, बिना किसी कारण के 71 अधिकारियों का तबादला करना, आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं था.
ये बातें शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने विधानसभा में संवाददाताओं से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पूरे राज्य में आयोग ने 144 धारा लागू कर चुनाव कराया था, यह उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है क्योंकि 144 धारा, जिलाधिकारी, जिला पुलिस या राज्य सरकार लगा सकती है. उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद थीं.
उनकी बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने भी कहा कि आयोग के इशारे पर कुछ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानाें ने मतदाताओं को धमकाया है, जिसकी वजह से भवानीपुर सहित कोलकाता के कई क्षेत्रों में लोग डर की वजह से वोट देनेनहीं निकले. मतदान के दिन कई क्षेत्रों में मंदिर तक बंद करा दिये गये थे, जो कि चुनाव आयोग कतई नहीं कर सकता.
श्री राय ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में आयोग ने विरोधियों के साथ सांठ-गांठ की थी, इसीलिए माकपा नेताओं के करीबी रहे सीआरपीएफ के एडीजी दिलीप सहाय को चुनाव का दायित्व सौंपा गया था. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है और साथ ही आयोग के खिलाफ मामले करने पर भी विचार करने की भी बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement