इस घटना में रिवाॅल्वर के बट से प्रहार करने से शाहरुख के सिर पर काफी गंभीर चोट लगी है. खबर पाकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को जांच में पता चला कि इलाके में सागर व शाहरुख का दो अलग विरोधी ग्रुप है.
कुछ दिनों पहले सागर के इलाके में शाहरुख ने एक प्रतिबंधित जगह पर शौच किया था, जिसको लेकर सागर और शाहरुख भिड़ गये थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. उस दिन भी दोनों में विवाद हुआ था. मंगलवार रात को सागर और टार्जन नामक युवक बेनियापुकुर इलाके में एक होटल के पास खड़ा था. इसी समय शाहरुख वहां से गुजर रहा था.
शाहरुख पर नजर पड़ते ही बदला लेने के लिए दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि सागर के समर्थकों ने शाहरुख को घेर लिया और उसके सिर पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार कर उस दिन के झमेले का बदला लिया. खबर पाकर शाहरुख के साथी भी वहां पहुंच गये और दोनों पक्ष के तरफ से इलाके में तकरीबन पांच से सात बम भी फेंके गये. खबर पाकर पुलिस जब तक वहां पहुंचती तब तक सभी फरार हो चुके थे. जख्मी शाहरुख का बयान लेकर बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इलाके में इस घटना के बाद से लोग काफी आतंकित है. इलाके में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.