कोलकाता. सॉल्टलेक में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के वाटर टैंक से मिले नरकंकाल को पुलिस ने मंगलवार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा. सोमवार शाम सॉल्टलेक के डीडी ब्लॉक-सात नंबर मकान के वाटर टैंक से एक नरकंकाल मिला था. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए मंगलवार को नरकंकाल को बेलगछिया में साइंस व फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा. नरकंकाल का डीएनए टेस्ट भी किया जायेगा.
बताया जाता है कि उक्त निर्माणाधीन इमारत का कानूनी विवाद की वजह से 2008 से काम बंद था. सात-आठ माह से फिर से उक्त 10 मंजिली इमारत के निर्माण का काम आरंभ हुआ था. विधाननगर उत्तर थाना ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. छत से महिला के कपड़े मिले हैं.
दूसरी ओर, पुलिस ने नरकंकाल छह से नौ साल के बच्चे के भी होने की आशंका जतायी है. उक्त बिल्डिंग के नजदीक एक चाय दुकानदार ने बताया आठ महीने पहले उसका एक पांच साल का बच्चा लापता हो गया था. उसने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत विधाननगर उत्तर थाने में दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने उस दौरान बेटे की तलाश के लिए कुछ नहीं किया था. पुलिस ने फोरेंसिक अधिकारियों से एक एक सप्ताह में नरकंकाल की रिपोर्ट देने के लिए कहा है.