जूही आइपीएल की टीम केकेआर की सह मालकिन भी हैं. जूही चावला ने सुश्री बनर्जी को जीत की बधाई. कालीघाट स्थित आवास पर टाॅलीगंज से तृणमूल कांग्रेस के विधायक व युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने जूही चावला की अगवानी की.
जूही चावला ने कुछ समय सुश्री बनर्जी के साथ बिताया. सुश्री बनर्जी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया. जूही चावला के साथ अभिनेत्री व गायिका संध्या राय, गायक अरुण भादुड़ी, शतरंज खिलाड़ी दीपेंदु बरुआ, गायिका जोजो सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां पहुंचीं.