घर से धुआं निकलते देख लोगों ने कमरे में आग लगने की आशंका जताते हुए सर्वेपार्क थाने के अलावा दमकल विभाग की टीम को इसकी खबर दी. पुलिस जब वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो अंदर एक महिला व उसके बेटे को झुलसे हालत में पाया. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इधर दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंची.
घर के कुछ हिस्से में लगी आग को कुछ ही देर में बुझा दिया गया. इधर खबर पाकर लालबाजार से होमेसाइड विभाग की टीम भी वहां पहुंच गयी. कमरे की तलाशी में पुलिस को दीवार में कुछ लिखा हुआ मिला. महिला ने मोटे अक्षरों में दीवार में लिखा था : आमार मृत्युर जोन्नो सुधू आमार शामी दायी (मेरी मौत के लिए सिर्फ मेरे पति ही दोषी हैं). इस जानकारी के बाद पेशे से इंजीनियर पति तुषार घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं.