22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे पार्क इलाके में बेटे को साथ लेकर पत्नी ने खुद को लगायी आग

कोलकाता. अपने 7.5 वर्ष से बेटे को गोद में बिठा कर एक महिला ने खुद के शरीर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घटना सर्वेपार्क इलाके में बैकुंठ साहा लेन के अनामिका अपार्टमेंट में सोमवार शाम की है. झुलसे हालत में दोनों मां-बेटे को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत बताया. […]

कोलकाता. अपने 7.5 वर्ष से बेटे को गोद में बिठा कर एक महिला ने खुद के शरीर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घटना सर्वेपार्क इलाके में बैकुंठ साहा लेन के अनामिका अपार्टमेंट में सोमवार शाम की है. झुलसे हालत में दोनों मां-बेटे को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत बताया. मृत महिला का नाम अर्पिता घोष (35) व बेटे का नाम अर्को घोष (7.5) है. सर्वेपार्क थाने की पुलिस ने इस मामले में उसके पति तुषार घोष (40) को गिरप्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे के करीब इस अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित एक कमरे से काफी धुआं निकल रहा था.

घर से धुआं निकलते देख लोगों ने कमरे में आग लगने की आशंका जताते हुए सर्वेपार्क थाने के अलावा दमकल विभाग की टीम को इसकी खबर दी. पुलिस जब वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो अंदर एक महिला व उसके बेटे को झुलसे हालत में पाया. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इधर दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंची.

घर के कुछ हिस्से में लगी आग को कुछ ही देर में बुझा दिया गया. इधर खबर पाकर लालबाजार से होमेसाइड विभाग की टीम भी वहां पहुंच गयी. कमरे की तलाशी में पुलिस को दीवार में कुछ लिखा हुआ मिला. महिला ने मोटे अक्षरों में दीवार में लिखा था : आमार मृत्युर जोन्नो सुधू आमार शामी दायी (मेरी मौत के लिए सिर्फ मेरे पति ही दोषी हैं). इस जानकारी के बाद पेशे से इंजीनियर पति तुषार घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें