Advertisement
दिनेश त्रिवेदी के पक्ष में उतरे अधीर, कहा तृणमूल कांग्रेस में नहीं विचारों की स्वतंत्रता
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी के पक्ष में उतरे हैं. उल्लेखनीय है कि श्री त्रिवेदी के बयान के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें अगाह किया है और पार्टी विरोधी बयान देने से मना किया है. इसके बावजूद श्री त्रिवेदी ने साफ कर दिया है कि वह अपने […]
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी के पक्ष में उतरे हैं. उल्लेखनीय है कि श्री त्रिवेदी के बयान के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें अगाह किया है और पार्टी विरोधी बयान देने से मना किया है. इसके बावजूद श्री त्रिवेदी ने साफ कर दिया है कि वह अपने विवेक के अनुसार बयान देते रहेंगे.
गुरुवार की श्री चौधरी ने कहा कि श्री त्रिवेदी सदैव ही सही बात कहते रहे हैं. जब श्री त्रिवेदी रेल मंत्री थे. उस समय कहा था कि रेलवे की स्थिति ठीक नहीं है. उसके लिए भी उन्हें पार्टी के कोप का शिकार होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि श्री त्रिवेदी ऐसी पार्टी में हैं, जहां विचारों की स्वतंत्रता नहीं है और नेतृत्व कुछ भी सुनना नहीं चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement