Advertisement
ग्राहक के धक्के से होटलकर्मी के चेहरे पर गिरा मछली का गरम झोल, अस्पताल में तोड़ दिया दम
कोलकाता: एक होटल में खाने को लेकर हुए विवाद में कर्मचारी की मौत हो गयी. विवाद होने पर ग्राहक ने गुस्से में आकर होटल के कर्मचारी को धक्का दे दिया. कर्मचारी चूल्हे पर उबल रहा मछली के झोल से भरे बर्तन से जा टकराया. हादसे में गर्म झोल उसके चेहरे व आंखों पर गिरने से […]
कोलकाता: एक होटल में खाने को लेकर हुए विवाद में कर्मचारी की मौत हो गयी. विवाद होने पर ग्राहक ने गुस्से में आकर होटल के कर्मचारी को धक्का दे दिया. कर्मचारी चूल्हे पर उबल रहा मछली के झोल से भरे बर्तन से जा टकराया. हादसे में गर्म झोल उसके चेहरे व आंखों पर गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
आरोपी जेल हिरासत में
घटना हेयर स्ट्रीट इलाके के इजरा स्ट्रीट में मंगलवार की है. मृतक का नाम ललन सिंह बताया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. उसे धक्का देनेवाले ग्राहक का नाम मोहम्मद जाकिर है. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल वह जेल हिरासत में है.
गुरुवार को अस्पताल में हुई झुलसे कर्मचारी की मौत
परिवारवालों के मुताबिक चिकित्सा के दौरान ललन की हालत में बिगड़ती चली गयी और गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
ललन की मौत के बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने जाकिर पर गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज किया है. अदालत को इसकी जानकारी दे दी जायेगी. वहीं, इस घटना के बाद से इजरा स्ट्रीट में स्थित ललन के घर के आसपास के इलाके में शोक व्याप्त है.
मंगलवार को हुआ था विवाद
इलाके के अन्य कर्मचारी बताते हैं कि मोहम्मद जाकिर इजरा स्ट्रीट में स्थित उसके होटल में अक्सर खाना खाने आता था.मंगलवार रात को भी वह खाने के लिए आया था. खाना खत्म होने के बाद उसने होटल कर्मचारी ललन से दो रोटी मांगी. इस पर ललन ने रोटी खत्म होने की जानकारी दी. इसे लेकर दोनों की कहासुनी होने लगी. होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि जाकिर ने होटल के खाने की क्वालिटी पर भी सवाल उठाये. उसने होटल में मौजूद अन्य ग्राहकों से भी वहां खाने के लिए नहीं आने को कहने लगा.
महंगा पड़ा ग्राहक का विराेध करना
लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उस दिन होटल में रोटी नहीं मिलने पर जाकिर के इस तरह के आचरण का ललन ने विरोध किया और शांत बैठने को कहा. इस पर गुस्से में आकर जाकिर ने उसे जोर से धक्का दे दिया. धक्के से ललन चूल्हे पर चढ़ा हुआ गर्म झोल के बर्तन से जाकर टकरा गया. इससे उसके चेहरे व आंखों पर गर्म खौलता हुआ झोल गिर गया. गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया. अदालत के निर्देश पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement