हुगली: चांपदानी आदर्श श्रमिक स्कूल में प्रथम अभिषेक तिवारी 583, द्वितीय लक्षण 558 व तृतीय स्थान पर प्रद्युम्न ने 553 अंक प्राप्त किये. रिसड़ा विद्यापीठ में प्रथम सचिन यादव 524, द्वितीय अमजद अली 521 व तृतीय स्थान पर अर्जुन यादव ने 500 अंक प्राप्त किये.
सेलेमीपाड़ा विद्यापीठ हाईस्कूल में प्रथम नेहा धानुक 563, द्वितीय संजना कुमारी शाह 551 व तृतीय स्थान पर पूनम कुमारी ने 493 अंक प्राप्त किये. वहीं लड़कों में प्रथम जे रोहन राव 481, द्वितीय संजय भगत 474 व तृतीय स्थान पर प्रकाश चौधरी ने 457 अंक प्राप्त किये. रिसड़ा राधिका टॉउन हाईस्कूल में प्रथम आशीश साहू 638, द्वितीय विजय कुमार दुगड़ 613 व तृतीय स्थान पर अभिलाश अग्रवाल ने 597 अंग प्राप्त किये. लड़कियों में प्रथम वंशिका खेतान 632, द्वितीय कंचन तिवारी 592 व तृतीय स्थान पर नेहा सिंह 567 ने अंक प्राप्त किये. बंडेल महात्मा गांधी हायर सेकेंड्री में प्रथम अाराधना पासवान 594, द्वितीय श्यामा साह 564 व तृतीय स्थान पर सबिया परवीन ने 540 अंक प्राप्त किये. वहीं लड़काें में प्रथम मुकेश बर्नवाल 551, द्वितीय सरवेज प्रजापति 535 व तृतीय स्थान पर साहिब अंसारी ने 500 अंक प्राप्त किये. साहागंज डनलप हिंदी माध्यमिक विद्यालय में प्रथम रोहित कुमार प्रसाद 548, द्वितीय आशुतोष दास 509 व तृतीय स्थान पर शोहरत अली अंसारी ने 479 अंक और लड़कियों में प्रथम अल्का शर्मा 569, द्वितीय अंजली कुमारी राय 563 व तृतीय स्थान पर शांति कुमारी ने 441 अंक प्राप्त किये. हुगली गौरहरि जैन विद्या मंदिर में प्रथम मन्नू चाैधरी 581, द्वितीय विवेक कुमार भगत 522 व तृतीय स्थान पर शमशेर हुसैन शाह ने 498 अंक और लड़कियों में प्रथम शालिनी सिंह 516, द्वितीय आशा राय 465 व तृतीय स्थान पर अनीशा चौबे ने 465 अंक प्राप्त किये. रिसड़ा यूनिट टू में प्रथम साहिल कुमार 584, द्वितीय अनुज सिंह 528 व तृतीय स्थान पर निलांजल सामंत ने 517 अंक प्राप्त किये. वहीं लड़कियों में प्रथम राग नंदिनी सिंह के 509, द्वितीय रोशनी साहनी 469 व तृतीय स्थान पर अरभा ऊहा ने 466 अंक प्राप्त किये हैं.
श्रीरामपुर रिसड़ा नया बस्ती श्री हाईस्कूल में प्रथम जीतेंद्र कुमार रजत 549, द्वितीय सोनू साह 490 व तृतीय स्थान पर रोहन साव ने 471 अंक प्राप्त किये हैं, वहीं लड़कियों में प्रथम कुसुम प्रसाद 531, द्वितीय रतन प्रिया पंडित 489 व तृतीय स्थान पर काजल कुमारी यादव ने 427 अंक प्राप्त किये. हिंद मोटर भद्रकाली श्री शंकर विद्यालय में प्रथम चंदन साव 582, द्वितीय संजीव यादव 513 व तृतीय स्थान पर ताड़क साव ने 503 अंक प्राप्त किये हैं. रिसड़ा स्वतंत्र हिंदी विद्यालय में प्रथम नेहा कुमारी साव के 492, द्वितीय सत्या कुमारी साव 449 व तृतीय स्थान पर नेहा कुमारी साव ने 419 अंक, वहीं लड़काें में प्रथम राजकुमार सिंह 434, द्वितीय मुन्ना कुमार साव 428 व तृतीय स्थान पर शाकिव अहमद ने 418 अंक प्राप्त किये हैं. चापदानी आरए विद्यापीठ में प्रथम अरमान अंसारी 583, द्वितीय विक्रम कुमार झा 579 व तृतीय स्थान सुधीर कुमार ने 547 अंक हासिल किये, वहीं लड़कियाें में प्रथम प्रिया कुमारी झा 548, द्वितीय प्रीति कुमारी शर्मा 528 व तृतीय स्थान पर अंजली गुप्ता ने 522 अंक प्राप्त किये हैं.
निजांशी सिंह को हिंदी में मिले 91 अंक
श्री जैन विद्यालय, हावड़ा की छात्रा निजांशी सिंह को माध्यमिक की परीक्षा में हिंदी में 91 अंक मिले हैं, जबकि उनका कुल प्राप्तांक 595 है. निजांशी सिंह के पिता राजेश सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिंदी में अच्छे अंक के लिए स्कूल की ओर से उनकी पुत्री को छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. वे लोग मल्लिक फाटक में रहते हैं तथा उनका मूल निवास स्थान उत्तर प्रदेश के इटावा में है.
अभिनायक को माध्यमिक में मिले 629 अंक
इस्ट लेन विद्यामंदिर हाइस्कूल, इच्छापुर के छात्र अभिनायक चौहान ने माध्यमिक परीक्षा में 629 अंक प्राप्त किया है. यह कुल अंक का 90 फीसदी है. स्कूल के प्रधानाचार्य राजू प्रसाद साव ने बताया कि चौहान स्कूल का टॉपर है और उत्तर 24 परगना के हिंदी स्कूलों में उसके सर्वाधिक अंक हैं. स्कूल से कुल 70 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 40 उत्तीर्ण हुए. अभिनायक बॉयो साइंस में पढ़ाई करना चाहता है और वह डॉक्टर बनना चाहता है. उसका कहना है कि उसकी सफलता में स्कूल के शिक्षकों का बहुत ही योगदान रहा है. श्री साव बताते हैं कि शिक्षक युग निर्माता और छात्र राष्ट्र के भाग्य निर्माता हैं.