22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी फोटो मामले में लालबाजार का रवैया उदासीन

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन के खिलाफ भाजपा ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में शिकायत की थी. इसके बाद कई बार पुलिस मुख्यालय पहुंच कर मामले के बारे में जानकारी ली. इस मामले में पुलिस का रवैया काफी उदासीन है. उक्त आरोप […]

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओब्रायन के खिलाफ भाजपा ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में शिकायत की थी. इसके बाद कई बार पुलिस मुख्यालय पहुंच कर मामले के बारे में जानकारी ली. इस मामले में पुलिस का रवैया काफी उदासीन है.

उक्त आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने लगाया. बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा : कल हमें लालबाजार साइबर क्राइम ब्रांच की तरफ से पत्र मिला है, जिसमें पुलिस ने जांच के बारे में बताया है, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि घटना के 20 दिनों के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. हम संतुष्ट नहीं हैं.

श्री मजूमदार ने जांच पर सावल खड़े करते हुए कहा कि हम जल्द ही इस मामले को कोलकाता हाईकोर्ट में ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के फोटो के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन फरजीगीरी करते हैं. वह इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पत्रकार वार्ता भी करते हैं, जिसे उन्होंने खुद स्वीकार किया है, लेकिन जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक चित्रकार अंबिकेश महापात्र मात्र कार्टून बनाते हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है.

गौरतलब है कि उक्त घटना के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल के साथ मुलाकात कर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया था. इसके साथ ही साइबर थाने की पुलिस को तुरंत सख्त कदम उठाने का निर्देश देने का आवेदन किया गया था. जवाब में पुलिस की तरफ से हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन उस वक्त दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें