संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से निष्कासित कांग्रेसी नेता मुलाकात कर सकते हैं. यह मुलाकात काफी अहम हो सकती है क्योंकि त्रिपुरा के निष्कासित कांग्रेसी नेताओं के तृणमूल में शामिल होने का तिथि तय हो सकती है. ध्यान रहे कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए वाममोरचा और कांग्रेस के बीच हुए तालमेल का सुदीप राय बर्मन समेत त्रिपुरा के तत्कालीन कई कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया था. त्रिपुरा के असंतुष्ट पूर्व कांग्रेसी नेता वाममोरचा और कांग्रेस के खिलाफ अपना नया मोरचा बना सकते हैं. इस मोरचा के गठन के लिए वे तृणमूल कांग्रेस से उम्मीद लगाये बैठे हैं. तृणमूल सुप्रीमो से मुलाकात के बाद ही अब आगे का मामला साफ हो पायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
त्रिपुरा के निष्कासित कांग्रेसी नेताओें का दल मुकुल से मिला
कोलकाता. त्रिपुरा में निष्कासित किये गये कांग्रेस नेताओं के एक दल के महानगर में तृणमूल कांग्रेस के आला नेता मुकुल राय से मुलाकात किये जाने की बात प्रकाश में आयी है. बताया जा रहा है कि इन नेताओं में निष्कासित किये गये त्रिपुरा के पूर्व कांग्रेस नेता सुदीप राय बर्मन भी शामिल थे. सूत्रों के […]
कोलकाता. त्रिपुरा में निष्कासित किये गये कांग्रेस नेताओं के एक दल के महानगर में तृणमूल कांग्रेस के आला नेता मुकुल राय से मुलाकात किये जाने की बात प्रकाश में आयी है. बताया जा रहा है कि इन नेताओं में निष्कासित किये गये त्रिपुरा के पूर्व कांग्रेस नेता सुदीप राय बर्मन भी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के अाला नेताओं के साथ हुई बातचीच में निष्कासित कांग्रेसी नेताओं के तृणमूल में शामिल होने पर चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement