Advertisement
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे पुलिस
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. सुरंजन दास ने कहा कि पुलिस को अब उन बाहरी लोगों पर कार्रवाई करनी है जिन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में एक फिल्म के प्रदर्शन को लेकर हुई झड़प के दौरान छात्राओं से कथित रूप से छेड़खानी की थी. उन्होंने आयोजकों पर बिना अनुमति के फिल्म का प्रदर्शन करने […]
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. सुरंजन दास ने कहा कि पुलिस को अब उन बाहरी लोगों पर कार्रवाई करनी है जिन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में एक फिल्म के प्रदर्शन को लेकर हुई झड़प के दौरान छात्राओं से कथित रूप से छेड़खानी की थी.
उन्होंने आयोजकों पर बिना अनुमति के फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए दोषारोपण किया. उन्होंने कहा कि हमने बाहरी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिन्हें हमारे छात्रों ने पकड़ा था आैर तब हमने उन्हें पुलिस को सौंपा था. अब पुलिस को उस पर कार्रवाई करनी है.
कार्रवाई करना उनका काम है. हमने अपनी तरफ से सब कुछ कर दिया. उनका कहना है कि नियम के अनुसार किसी संगठन को परिसर में कोई कार्यक्रम करने के लिए हमसे अनुमति लेने की आवश्यकता होती है. लेकिन कार्यक्रम करने के लिए उन्होंने हमसे अनुमति नहीं ली. इस बीच, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भी इस पर कुलपति से रिपोर्ट मांगी है. वाइस चांसलर ने कहा कि वे रिपोर्ट भेज रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement