बांग्लादेश के अधिकारियों में सड़क परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव और विदेश मंत्रालय तथा बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारी शामिल थे. दोनों देशों के बस परिचालक भी बैठक में उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच चार मार्गों पर चलने वाली बस सेवाओं का जायजा लेना और यात्रियों के लिए आसान तथा सुविधाजनक यात्रा के लिए संभावित सुधार लाना था.
Advertisement
भारत व बांग्लादेश के बीच बस सेवा को लेकर हुई बैठक
काेलकाता. भारत और बांग्लादेश के परिवहन, गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच यात्री बस सेवा की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. बैठक में भारत की ओर से असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय के परिवहन आयुक्त और प्रतिनिधि तथा […]
काेलकाता. भारत और बांग्लादेश के परिवहन, गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच यात्री बस सेवा की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. बैठक में भारत की ओर से असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय के परिवहन आयुक्त और प्रतिनिधि तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में वीजा मंजूरी सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की गयी ताकि तेजी से मंजूरी दी जा सके. इसके लिए बांग्लादेश ने अागरतला में उसके मौजूदा वाणिज्य दूतावास को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव रखा. इसके अलावा भारत के विदेश मंत्रालय ने गुहावाटी में बांग्लादेश का एक और वाणिज्य दूतावास स्थापित करने को मंजूरी दी. बैठक में कोलकाता – ढाका मार्ग पर बांग्लादेश में और स्टॉप बढ़ाने की मांग तथा उचित किराये के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. 1999 में कोलकाता और ढाका के बीच बस सेवा शुरू करने के मसौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद से यह अपने तरह की पहली समीक्षा बैठक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement