रैली का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया. साथ ही इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली, वामपंथी नेता निरंजन चटर्जी, सुजन चक्रवर्ती, मनोज भट्टाचार्य, मानव मुखर्जी, सीटू नेता अनादि साहू, हाफिज आलम सैरानी, उमेश चौधरी, युवा लीग के सुदीप्त बनर्जी, अमोल देव राय, बड़ाबाजार युवा लीग के नेता श्रीकांत सोनकर, शंकर चटर्जी, तारकेश राय समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. कई मार्गों से होते हुए रैली दोरीचौक गांव व दुलालपुर इलाके पहुंची. विमान बसु हरिदेवपुर इलाके में रहने वाले माकपा एजेंट अमूल्य बर के घर पहुंचे.
कथित तौर पर मतदान के बाद उसके घर पर हमला किया गया था. आरोप के अनुसार हमलावरों ने सात वर्षीया बच्ची को भी नहीं छोड़ा था. वामपंथी नेता विमान बसु ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वामपंथी नेता व कार्यकर्ता उनके साथ हैं. उन्हें हरसंभव मदद दिये जाने की बात भी कही. बसु ने मतदान के बाद राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की निंदा की है. उन्होंने ऐसी घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.