हावड़ा. पांच मई को पूर्व मेदिनीपुर में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण हावड़ा के बार्डर इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हावड़ा व पूर्व मेदिनीपुर को जोड़नेवाले कोलाघाट ब्रिज पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा फेरी घाटों पर भी ग्रामीण पुलिस पूरी तरह चाैकस है. सेंट्रल फोर्स […]
हावड़ा. पांच मई को पूर्व मेदिनीपुर में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण हावड़ा के बार्डर इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हावड़ा व पूर्व मेदिनीपुर को जोड़नेवाले कोलाघाट ब्रिज पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा फेरी घाटों पर भी ग्रामीण पुलिस पूरी तरह चाैकस है. सेंट्रल फोर्स की मदद से सभी बार्डर इलाकों पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर में आखिरी चरण का मतदान होने जा रहा है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पूर्व मेदिनीपुर पुलिस के साथ-साथ हावड़ा ग्रामीण पुलिस भी सर्तक है.
कोलाघाट ब्रिज और धूलागढ़ टोल प्लाजा के पास हावड़ा व कोलकाता से पूर्व मेदिनीपुर जानेवाली बसों की जांच की जा रही है. इसके अलावा निजी वाहनों को भी बिना चेकिंग के आगे जाने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण पुलिस की ओर से नदी मार्ग पर भी निगरानी रखी जा रही है. श्यामपुर से लेकर जयपुर तक ( 40 किलोमीटर) रूपनारायण नदी पर सेंट्रल फोर्स गश्त लगा रही है. इस 40 किलोमीटर के बीच पड़नेवाले मानकुर फेरी घाट, बाक्शी फेरी घाट सहित सभी फेरी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इन सभी घाटों से खुलनेवाली भुटभुटी पूर्व मेदिनीपुर जाती है, इसलिए नदी मार्ग पर प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जयपुर के भाटोरा द्वीप पर भी अर्द्धसैनिक बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं.
ऐसा इसलिए ताकि हावड़ा व कोलकाता से होनेवाली घुसपैठ को रोका जा सके. भाटोरा द्वीप के पश्चिमी छोर से नाव के जरिये सैकड़ों लोग रोजाना पूर्व मेदिनीपुर आवागमन करते हैं. प्रशासन को इस बात का अंदेशा है कि नदी मार्ग से घुसपैठी पूर्वी मिदनापुर का रुख कर सकते हैं.
कोलाघाट ब्रिज सहित तमाम मुख्य चौराहों पर सेंट्रल फोर्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नदी मार्ग को भी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. सभी फेरी घाटों पर हमारी नजर है. ग्रामीण हावड़ा से घुसपैठिये पूर्व मेदिनीपुर में प्रवेश नहीं कर सकेें, इसके लिए हम तैयार हैं.
सुकेश जैन, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण हावड़ा.