Advertisement
बम धमाकों ने ली सात की जान
बम धमाकों ने दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की जान ले ली है. मालदा जिले के वैष्णवनगर में रविवार रात बम बनाते समय विस्फोट होने से तृणमूल पंचायत सदस्य सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इसी जगह पर सोमवार दिन में बम बरामद करते समय धमाका होने से सीआइडी के बम डिस्पोजल स्क्वायड से […]
बम धमाकों ने दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की जान ले ली है. मालदा जिले के वैष्णवनगर में रविवार रात बम बनाते समय विस्फोट होने से तृणमूल पंचायत सदस्य सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इसी जगह पर सोमवार दिन में बम बरामद करते समय धमाका होने से सीआइडी के बम डिस्पोजल स्क्वायड से जुड़े एएसआइ विशुद्धानंद मिश्र, कांस्टेबल सुब्रत चौधरी और मनिरुजमां जख्मी हो गये. इलाज के लिए कोलकाता लाने के दौरान रास्ते में विशुद्धानंद मिश्र और सुब्रत चौधरी की मौत हो गयी. उधर, दक्षिण 24 परगना के बजबज में रेलवे के एक परित्यक्त क्वार्टर में बम बनाते समय िवस्फोट होने एक शख्स की मौत हो गयी. एक व्यक्ति को गंभीर हालात में नर्सिंग होम में भरती करवाया गया है.
कोलकाता/मालदा. बम बनाते समय अचानक विस्फोट होने से तृणमूल पंचायत सदस्य सहित चार लोगों की मौत हो गयी. घटना में और भी तीन तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. तीनों घायल मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं. उधर, सोमवार दिन में उसी जगह पर बम बरामद करते समय विस्फोट होने से सीआइडी के बम डिस्पोजल स्क्वायड से जुड़े एएसआइ िवशुद्धानंद मिश्र और कांस्टेबल सुब्रत चौधरी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते पुलिसकर्मियों को जान गंवानी पड़ी है. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात वैष्णव नगर थाना अंतर्गत कुम्भीरा ग्राम पंचायत के जौनपुर गांव निवासी ग्यासु शेख के खाली घर में 10 से 12 लोग बम बना रहे थे. इसी दौरान एक बम में धमाका हो गया.
उसके बाद एक पर एक बम फटने लगे. आधी रात को लगातार बम फटने से पूरा गांव दहल उठा. बम बना रहे लोगों में कई के चिथड़े उड़ गये. मृतकों की पहचान कुम्भीरा ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य कलाम शेख(45), इजराइल शेख (28), सुकु शेख (30) व सिमू शेख (28) के तौर पर हुई. घटना में सद्दाम हुसैन (29), आलम शेख(26) सहित तीन लोग जख्मी हो गये. पुलिस के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जिस घर में बम बनाया जा रहा था, उसके मालिक का अब तक कुछ पता नहीं चला है. वैष्णवनगर थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना में मारे गये पंचायत सदस्य कलाम शेख का भतीजा सोहेल राणा ने कहा कि मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस के बदमाशों ने कई बार हमला किया था. कांग्रेसियों को जवाब देने के लिये बम बनाये जा रहे थे. उधर, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पार्टी स्तर पर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक: जिला पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने बताया कि बम फटने से चार लोगों की मौत हुई है. तीन लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में तृणमूल का एक पंचायत सदस्य भी शामिल है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. स्थानीय ग्यासु शेख नाम के एक व्यक्ति के घर में बम बनाने का काम चल रहा था. घटना के बाद से वह फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement