Advertisement
झोली में फायरिंग से तनाव, दो गिरफ्तार
पिस्तौल, कारतूस व लाखों रुपये बरामद खड़गपुर : खड़गपुर शहर अंतर्गत झोली के दफाईपाड़ा इलाके में शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे गोली की आवाज से लोगों की नींद खुली. गोली चलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जैसे-जैसे समय बीतता गया, रहस्य पर से परदा उठता गया. पुलिस ने इस घटना […]
पिस्तौल, कारतूस व लाखों रुपये बरामद
खड़गपुर : खड़गपुर शहर अंतर्गत झोली के दफाईपाड़ा इलाके में शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे गोली की आवाज से लोगों की नींद खुली. गोली चलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. जैसे-जैसे समय बीतता गया, रहस्य पर से परदा उठता गया. पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिमन्यू कुमार व विजय कुमार प्रसाद हैं. मकान मालिक रोहित शंकर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पिस्तौल, कारतूस व लाखो रुपये बरामद किये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन महीने से आरोपियों ने इलाके में शरण ले रखी थी. बीती रात किसी बात पर इलाके के एक व्यक्ति से आरोपियों की बहस शुरू हो गयी.
बहस के दौरान ही उनमें से एक आरोपी ने हवा में फायर कर दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. इस घटना में लिप्त सभी आरोपियों को पुलिस ने कुछ देर के अनंदर ही गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी बिहार के रहनेवाले बताये जाते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement