Advertisement
दोहरी राजनीति कर रहे राहुल गांधी : तृणमूल
कोलकाता :राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस व वाममोरचा के गंठबंधन को आदर्शहीन करार देते हुए कहा कि इन दोनों का कोई अपना आदर्श नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को वीडियो जारी किया, जिसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दोहरी राजनीति करने […]
कोलकाता :राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस व वाममोरचा के गंठबंधन को आदर्शहीन करार देते हुए कहा कि इन दोनों का कोई अपना आदर्श नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को वीडियो जारी किया, जिसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले केरल में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने गये थे, वहां उन्होंने माकपा के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वोट नहीं देने की अपील की थी. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान दिये गये भाषण का वीडियो जारी किया, जिसमें राहुल गांधी ने माकपा उम्मीदवारों को वोट देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यह भाषण दर्शाता है कि कांग्रेस दोहरी राजनीति कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement