28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी हिंसा: कई जगह मारपीट, खंडकोष में माकपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या, हटाये गये एसपी और डीएम

राज्य में चुनावी िहंसा का दौर जारी है. शुक्रवार को बर्दवान के खंडकोष में माकपा के पोलिंग एजेंट सहित एक अन्य कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. उत्तर 24 व दक्षिण 24 परगना िजले, जहां मतदान होना बाकी है, वहां मारपीट व हमले की एक दर्जन से भी अिधक घटनाएं हो चुकी हैं. इन हमलों […]

राज्य में चुनावी िहंसा का दौर जारी है. शुक्रवार को बर्दवान के खंडकोष में माकपा के पोलिंग एजेंट सहित एक अन्य कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. उत्तर 24 व दक्षिण 24 परगना िजले, जहां मतदान होना बाकी है, वहां मारपीट व हमले की एक दर्जन से भी अिधक घटनाएं हो चुकी हैं. इन हमलों में माकपा-कांग्रेस के आधा दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ता घायल हो चुके हैं. उधर, चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के एसपी और दक्षिण 24 परगना के डीएम को हटाने को कहा है. इसके बाद से यहां अपरािधयों की धरपकड़ भी तेज हो गयी है.
कोलकाता: राज्य में होनेवाले चौथे चरण के चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक बार फिर सख्त कदम उठाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल किया है. चुनाव अायोग सूत्रों के मुताबिक आयोग ने उत्तर 24 परगना के पुलिस अधीक्षक तन्मय रायचौधरी व दक्षिण 24 परगना के डीएम पीबी सलीम को हटाने का निर्देश दे दिया. उनकी जगह अन्नप्पा ई को उत्तर 24 परगना का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अवनींद्र सिंह को दक्षिण 24 परगना का नया डीएम बनाया गया है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इन दोनों को तृणमूल सरकार का काफी करीबी बताया गया था. इस कारण चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाकर आयोग के पास इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
आयोग ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए दोनों को हटाने का निर्देश दिया. हटाये गये दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द नये जगहों पर भेजने का निर्देश दिया जायेगा. गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना जिले में 25 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दक्षिण 24 परगना में चुनाव 30 अप्रैल को होना है. इसके मद्देनजर आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सफल कराने के लिए यह अहम कदम उठाया है. इससे पहले, भी कोलकाता समेत राज्य के जिन जगहों में चुनाव हुए हैं, वहां भी शिकायतों के आधार पर आयोग प्रशासनिक अधिकारियों को उनके पद से हटाया जा चुका है.
आयोग के निर्देश पर हटाये गये टॉलीगंज थाने के प्रभारी
कोलकाता. चुनाव आयोग के निर्देश पर टॉलीगंज थाने के प्रभारी अजीजुल मल्लिक का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह जल्द नये प्रभारी के नाम की सूची सरकार से मांगी गयी है. टॉलीगंज थाने के प्रभारी के उपर इलाके में तृणमूल नेताओं की मदद करने का आरोप काफी दिनों से लग रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर आयोग ने यह कदम उठाया. इसके साथ राज्य के कई थानों के आइसी का तबादला किया गया है. जिनमें आइसी रायदिघी, तूफानगंज, बनगांव, भद्रेश्वर, नैहट्टी, बैरकपुर, हारोआ, दमदम, अशोकनगर, जगाछा, दिनहाटा और न्यू टाउन थाने के प्रभारी शामिल है. जल्द इनके जगहों पर नये प्रभारी को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें