पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वेस्ट पोर्ट इलाके में शुक्रवार दोपहर पुलिस जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान खिदिरपुर बंदरगाह के नौ नंबर गेट से एक सौ मीटर के अंदर एक दीवार से सटा कर रखा गया प्लास्टिक बैग दिखा. उक्त बैग किसका था, कौन उसे यहां रख कर गया था, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. बैग खोलने पर अंदर पांच जिंदा बम मिले.
बमों को खाली जगहों में ले जाकर निष्क्रिय किया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि देर रात वहां कुछ अज्ञात लोगों का जमावड़ा रहता है. उन्हीं लोगों में से किसी का बम होगा. शुक्रवार सुबह वहां से जाते समय उक्त युवक प्लास्टिक बैग साथ ले जाना भूल गये होंगे. इलाके में चुनाव के पहले अशांति फैलाने के उद्देश्य से बम लाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दूसरी ओर, इकबालपुर इलाके में शाम लगभग पांच बजे लोगों ने संदिग्ध सामान सड़क पर पड़ा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहां पहुंच कर पुलिस ने पैकेट खोला, तो उसमे 10 जिंदा बम मिले. उसे भी खाली स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया. इलाके में कहां से बम आया, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.