पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अपराधी कटिहारे हालिम चौक का रहने वाला है़ कटिहार के साथ साथ किशनगंज में भी वह कइ वारदातों को अंजाम दे चुका है़ .
मंगलवार की रात वह दलखोला में डकैती की योजना बना रहा था और पुलिस को इस बात की गुप्त जानकारी मिल गयी़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह इससे पहले भी जिले में अपराध कर बिहार भाग जाता था़ इस बार उसे कामयाबी नहीं मिली़ डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया़ उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार भरत राठौर ने बताया है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी़ 17 तारीख को मतदान संपन्न होने के बाद भी पुलिसिया अभियान जारी है़ उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों की धर पकड़ जारी रहेगी़ अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा़.