Advertisement
सभा के दौरान उम्मीदवार ने ममता से पूछा अस्पताल बनाने का वादा क्यों नहीं हुआ पूरा
कोलकाता : एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के दम पर लोगों से वोट मांग रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री का दावा उस समय खोखला साबित हुआ, जब चुनावी सभा के दौरान ही पार्टी के उम्मीदवार ने […]
कोलकाता : एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के दम पर लोगों से वोट मांग रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री का दावा उस समय खोखला साबित हुआ, जब चुनावी सभा के दौरान ही पार्टी के उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री से पूछा कि अस्पताल बनाने का जो वादा किया गया था, वह क्यों पूरा नहीं हुआ. अब मुख्यमंत्री के पास उम्मीदवार के सवाल का कोई जवाब नहीं था. यह घटना उस समय हुई, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुगली जिले के पांडुआ में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.
सभा के दौरान पांडुआ विस सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सैयद रहीम नबी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि पांडुआ में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल बनाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्य नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री के पास उम्मीदवार के इस प्रश्न का कोई उत्तर नहीं था. हालांकि मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में तृणमूल सरकार ने यहां 32 नये अस्पताल बनाने की योजना बनायी थी और इसमें से अधिकांश पर काम लगभग पूरा होनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement