Advertisement
पानी को लेकर हंगामा, अवरोध
हावड़ा : महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने हंगामा मचाते हुए दो घंटे तक सड़क जाम किया. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. कुछ देर बाद स्थानीय पार्षद ब्रतेन दास भी मौके पर पहुंचे लेकिन लोगों ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. मौके पर मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती को बुलाने […]
हावड़ा : महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने हंगामा मचाते हुए दो घंटे तक सड़क जाम किया. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. कुछ देर बाद स्थानीय पार्षद ब्रतेन दास भी मौके पर पहुंचे लेकिन लोगों ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. मौके पर मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती को बुलाने की लोगों ने मांग की. घटना वार्ड नंबर 21 के अंतर्गत देशप्राण शाश्मल रोड की है.
आरोप है कि सैकड़ों परिवार यहां पर्याप्त पेयजल आपूर्ति से वंचित हैं. कई बार पार्षद से शिकायत की गयी लेकिन फायदा नहीं हुआ. सोमवार सुबह लोगों का गुस्सा फूटा. महिलाओं ने भी साथ दिया. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे सड़क अवरोध कर विरोध जताया गया. पुलिस के आश्वासन के बाद अवरोध खत्म हुआ. इस बारे में पूछे जाने पर पार्षद ब्रतेन दास ने कहा कि गरमी के कारण पानी की मांग अधिक है. निगम की ओर से इसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है. समस्या का समाधान जल्द कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement