हुगली : रिसड़ा के बांगुर पार्क इलाके में रविवार रात चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल के चिकित्सक डॉ सौमित्र उपाध्याय के घर में डकैती हो गयी. चार डकैतों ने हथियार के बल पर लगभग एक लाख रुपये नकद सहित लगभग चार लाख की संपत्ति लूट ली.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बांगुर पार्क इलाके के प्रांतिक अपार्टमेंट में रात लगभग आठ बजे डॉ उपाध्याय की छोटी बेटी प्रियदर्शनी अकेली पढ़ रही थी. इस बीच चार डकैत आये और दरवाजे पर आवाज लगायी, तो उसने दरवाजा खोला. बाहर खड़े डकैतों ने पूछा डॉ बाबू हैं, तो प्रियदर्शनी ने कहा कि घर पर कोई नहीं है.
इतना सुनते ही वे डकैत उसे धक्का देते हुए हथियार दिखा कर उसे कमरे के भीतर ले गये और उसके हाथ-पैर बांध दिये. इसके बाद लूटपाट की. डॉ उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि उनकी आलमारी में रखे एक लाख रुपये नकद, सोना के गहने, दो मोबाइल फोन और एक वीडियो कैमरा डकैत लूटे गये. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने घटना की जांच और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.