कोलकाता: लोकसभा चुनाव के पहले माकपा अपने कैडरों को उत्साहित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ डायरेक्ट एक्शन (सीधा हमला) करने की घोषणा की है. यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ होगा. माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य गौतम देव ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि तृणमूल सरकार ने 32 माह का कार्यकाल पूरा किया है.
उनलोगों का मानना है कि अब समय आ गया है कि वह उनके सवालों का जवाब दे. वे लोग इस सरकार के खिलाफ सीधा, सक्रिय और संगठित आक्रमण शुरू करेंगे.
उल्लेखनीय है कि हाल में हुए चुनावों में माकपा को करारी पराजय का सामना करना पड़ा है. श्री देव ने कहा कि आरंभ में वे लोग तृणमूल के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर धीमी आलोचना कर रहे थे, लेकिन यह सोची समझी रणनीति थी, लेकिन अब वे लोग ऐसा नहीं करेंगे. वे लोग तृणमूल के खिलाफ बृहत्तर आंदोलन शुरू करेंगे.