23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने दिखायी सख्ती, हटाये गये कोलकाता के पुलिस आयुक्त

आखिरकार चुनाव आयोग की गाज कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर गिर ही गयी. मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया. राजनीतिक दलों की शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया. चुनाव आयोग के निर्देश पर ही एडीजी (सीआइडी) सोमेन मित्रा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. […]

आखिरकार चुनाव आयोग की गाज कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर गिर ही गयी. मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया. राजनीतिक दलों की शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया. चुनाव आयोग के निर्देश पर ही एडीजी (सीआइडी) सोमेन मित्रा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. राजीव कुमार को भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती दी गयी है.
कोलकाता: चुनाव आयोग के निर्देश पर कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को अंतत: पद से हटा दिया गया है. राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा के स्टिंग के मामले में मिली शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है. राजीव कुमार की जगह एडीजी (सीआइडी) सोमेन मित्रा को नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. राजीव कुमार अब भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होंगे. रामफल पवार को एडीजी (सीआइडी) बनाया गया है. राजीव कुमार पुलिस आयुक्त बनने से पहले विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. सुरजीत कर पुरकायस्थ के कोलकाता पुलिस आयुक्त पद से हटने के बाद कुमार ने फरवरी में कोलकाता पुलिस आयुक्त का पद संभाला था. चुनाव आयोग ने इससे पहले राजनीतिक दलों की शिकायतों के आधार पर पांच जिला पुलिस अधीक्षकों व कई एसडीओ को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था. माना जा रहा है िक आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के िलए यह कदम उठाया है.
राजनीतिक दलों ने आयोग से की थी राजीव कुमार की शिकायत
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया था कि कोलकाता खुफिया पुलिस के इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के माध्यम से उनका स्टिंग करने की कोशिश की गयी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि इसकी साजिश कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने रची थी. स्टिंग कांड के आरोप के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर कांग्रेस व वाम मोरचा के नेताओं ने कुमार को उनके पद से हटाने की मांग की थी.

मार्च के अंतिम सप्ताह में कुमार को सीपी पद से हटाने का निर्णय हो भी गया था. मीडिया में इससे जुड़ी खबरें आयीं, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी थी. इस बीच विवेकानंद फ्लाइओवर दुर्घटना हो गयी. हादसे की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने कुछ दिनों के लिए अपना फैसला टाल दिया. फ्लाइओवर का एक हिस्सा गिरने से 26 लोगों की मौत हो गयी थी. पूरा शहर शोक में डूब गया था. मंगलवार को चुनाव आयोग ने कुमार को हटाने का निर्देश दे दिया. भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कुमार को हटाये जाने के चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आयोग का यह बहुत ही सही कदम है. इससे कोलकाता में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद मिलेगी. माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने भी अायोग के निर्णय का स्वागत किया है.

भाजपा ने वीडियो जारी कर तृणमूल पर इवीएम में छेड़छाड़ का लगाया आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने मंगलवार को सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया. जोड़ासांको सीट से भाजपा प्रत्याशी सिन्हा ने कहा कि जब से तृणमूल नेताओं के खिलाफ नारद न्यूज का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है, तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पूरी पार्टी मेरे (राहुल सिन्हा) पीछे पड़ी है. सिन्हा ने इवीएम मशीन से कथित छेड़छाड़ से संबंधित एक वीडियो मंगलवार को जारी किया.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल सिन्हा ने कहा: पहले पुलिस भेजकर मेरा स्टिंग करने की कोशिश की गयी. अब तृणमूल नेता मेरे विधानसभा क्षेत्र जोड़ासांको इलाके के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीए) के साथ छेड़छाड़ कर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो जारी करते हुए सिन्हा ने कहा कि एक व्यक्ति तृणमूल का बैच लगाये इवीएम को खोल रहा है, जबकि इवीएम को छूने तक का अधिकार किसी पार्टी से जुड़े व्यक्ति को नहीं होता है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से नेताजी इंडोर स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में इवीएम मशीनों का मॉक टेस्ट हो रहा था. इस दौरान तृणमूल से जुड़ा व्यक्ति इवीएम को खोल रहा था. सिन्हा ने बताया कि इस घटना को लेकर उन्होंने राज्य के मुख्य
चुनाव अधिकारी के अलावा चुनाव आयोग को लिखित शिकायत पत्र भेजा है. उन्होंने आरोपी तृणमूल नेता को गिरफ्तार करने के साथ स्ट्रांग रूम के पांच नंबर टेबल के चुनाव अधिकारी को निलंबित निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि ममता बनर्जी भाजपा से किस कदर डरी हुई हैं. उनके (ममता) लोग अब इवीएम के साथ छेड़छाड़ कर जोड़ासांको सीट के चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. इस घटना के खिलाफ प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधि दल बुधवार को चुनाव आयोग को वीडियो क्लिप सौंपेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें