23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में 600 बोतल अवैध शराब जब्त, हंगामा

जलपाईगुड़ी : कानून को ठेंगा दिखाते हुए जलपाईगुड़ी में अवैध शराब की बिक्री पूरे जोरों से चल रही है. चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रखने का निर्देश आबकारी विभाग को दिया हुआ है. प्रशासन तो विफल दिख रहा है, पर जनता की पहल से शुक्रवार को एक […]

जलपाईगुड़ी : कानून को ठेंगा दिखाते हुए जलपाईगुड़ी में अवैध शराब की बिक्री पूरे जोरों से चल रही है. चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रखने का निर्देश आबकारी विभाग को दिया हुआ है. प्रशासन तो विफल दिख रहा है, पर जनता की पहल से शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली. स्थानीय लोगों ने तस्करी के लिए ले जायी जा रही 600 बोतल शराब को जब्त कर लिया. इसके बाद से राजनीति गरमा गयी है. विरोधी दलों का आरोप है कि तृणमूल शराब बांटकर वोट खरीद रही है. लोगों ने अवैध शराब को रास्ते में गिराकर विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दिया. जलपाईगुड़ी शहर में यह घटना पांडापाड़ा पार्क मोड़ में घटी है.
क्या है घटना : शुक्रवार को एक रिक्शे पर 600 शराब की बातलें ले जायी जा रही थीं. इसकी भनक कांग्रेस और वाम कार्यकर्ताओं को लग गयी और उन्होंने रिक्शे को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने विरोध जताने के लिए शराब रास्ते में गिराकर सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलते ही जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचे. कांग्रेस समर्थक मैनाक शर्मा ने कहा कि जलपाईगुड़ी से 600 बोतल शराब कहां ले जायी जा रही थी, इसकी जांच होनी चाहिए. बिना कागज के इतनी शराब किस दुकान से बेची गयी, इसका पता लगाया जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के आयोग के निर्देशों को अंगूठा दिखाया जा रहा है.
रिक्शेवाले ने बताया है कि यह शराब शासक दल तृणमूल के लिए थी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले लोगों को शराब पिलाकर वोट खरीदे जा रहे हैं. सड़क जाम की वजह से जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी मार्ग पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा.
इधर युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने आरोपों के जवाब में कहा कि क्या शराब पर तृणमूल का नाम लिखा है. तृणमूल को वोटों के लिए शराब की जरूरत नहीं है. कन्याश्री, युवश्री जैसी योजनाएं ही वोट दिलाने के लिए काफी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें