कोलकाता: मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड के खिलाफ टैक्सी संगठन रविवार को सड़क पर उतरेंगे. दुष्कर्म पीड़िता के पिता व टैक्सी चालक को एयरपोर्ट थाना के पुलिस अधिकारी द्वारा धमकी दिये जाने के खिलाफ कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) व कोलकाता टैक्सी वर्क्स यूनियन (सीटू) के तत्वावधान में रविवार को जुलूस निकाला जायेगा.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव प्रदेश एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह जुलूस सुबोध मल्लिक स्क्वायर से निकल कर सियालदह बस स्टैंड के पास खत्म होगा. जुलूस में विभिन्न परिवहन संगठनों के हजारों की संख्या में सदस्य शामिल होंगे.
श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया किथाना पुलिस अधिकारी ने पीड़िता की पिता को न केवल थाने में बहुत देर तक बैठा कर रखा, बल्कि उन्हें धमकी दी कि यदि वह पाड़िता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने नहीं देते हैं, तो उन्हें कोलकाता में टैक्सी चलाने नहीं दिया जायेगा और उन्हें बिहार जाना होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देने पर उसे बरखास्त किया जाये तथा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई हो. उन्होंने दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.