हावड़ा: खाना बनाने के दौरान रसोई घर में आग लगने के बाद रसोई गैस सिलिंडर फट जाने से परिवार के छह सदस्य झुलस गये. घटना हावड़ा थाना अंतर्गत सदर बख्शी लेन इलाके की है. घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में दाखिल कराया गया है. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. आग एक रसोई घर में लगी थी.
इस रसोई घर में बनाया गया खाना होम डिलिवरी के लिए भेजा जाता है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे सदर बख्शी लेन स्थित एक अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित इस रसोई घर में अचानक आग लग गयी. आग लगने से रसोई गैस सिलिंडर फट गया, जिससे मालिक सहित परिवार के छह सदस्य आग की चपेट में आ गये.
उनके नाम विश्वनाथ दास (मालिक), बसंती दास, पारूल दास, शिल्पी दास, बिपाशा दास व विश्वयान दास हैं. दो बच्चे बिपाशा व विश्वयान की हालत थोड़ी गंभीर बतायी गयी है. घटना की खबर मिलते ही दमकल के तीन इंजन मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.