Advertisement
फरजी कागजात पर खरीदे 24.5 लाख के टीवी
कोलकाता. फरजी कागजात तैयार कर महानगर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के विभिन्न जगहों पर स्थित शोरूम से लाखों रुपये के टीवी खरीदने के आरोप में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम रमेश सिंह, अमित सिंह और अनूप चंद्र बेरा हैं. तीनों को महानगर के विभिन्न इलाकों से मंगलवार सुबह गिरफ्तार […]
कोलकाता. फरजी कागजात तैयार कर महानगर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के विभिन्न जगहों पर स्थित शोरूम से लाखों रुपये के टीवी खरीदने के आरोप में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम रमेश सिंह, अमित सिंह और अनूप चंद्र बेरा हैं. तीनों को महानगर के विभिन्न इलाकों से मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में उनके अन्य साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
कैसे करते थे ठगी : पुलिस ने बताया कि मोबाइल व सीम कार्ड बेचनेवाली दुकानों के अलावा अन्य जगहों से यह गिरोह विभिन्न लोगों के कागजात हासिल कर लेता था. कागजातों में कारगुजारी कर खुद के नाम पर उसे बना लेते थे. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के विभिन्न शोरूम में जाकर वहां से इंस्टालमेंट पर कीमती टीवी खरीद लेते थे. इस तरह अब तक 113 टीवी इंस्टॉलमेंट पर खरीदे थे. उन टीवी के लिए फाइनेंस करनेवाली कंपनी को जब इएमआइ के रुपये नहीं मिले, तो इसकी जांच शुरू हुई.
कागजात में दिये गये पते पर कंपनी के अधिकारी पहुंचे, तो पता सही था, लेकिन लोग दूसरे थे. जिन कागजातों को दिखा कर टीवी लिये गये थे, उन सभी पते पर उनके असली मालिकों से कंपनी के अधिकारियों की मुलाकात हुई. कागजात के असली मालिकों ने टीवी लेने से इनकार कर दिया.
हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत : जांच में उस कंपनी को अपने साथ ठगी की भनक लगने पर हेयर स्ट्रीट थाने में 29 फरवरी को इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की. एक-एक कर रमेश सिंह, अमित सिंह और अनूप चंद्र बेरा को विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि टीवी खरीदने के बाद वे उसे दूसरी इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में बेच कर अब तक 24 लाख 48 हजार रुपये हासिल कर चुके हैं. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ कर ठगी के रुपये या टीवी को बरामद करने की कोशिश जारी है. इस गिरोह में उसके साथ और कौन-कौन थे, इस बारे में भी तीनों से पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement