28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुल हादसा : कंपनी बोली भगवान की मर्जी से हादसा, ममता बोलीं, दोषी को नहीं छोड़ेंगे

कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद सेतु के गिरने अबतक 20 लोगों के मरने की आशंका है हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अबतक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कंपनी आइवीआरसीएल ने हादसे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी जिसमें कहा कि हादसा भगवान की मरजी से हुआ है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने इस […]

कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद सेतु के गिरने अबतक 20 लोगों के मरने की आशंका है हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अबतक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कंपनी आइवीआरसीएल ने हादसे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी जिसमें कहा कि हादसा भगवान की मरजी से हुआ है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने इस हादसे के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कह रही है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरी प्राथमिकता फिलहाल पीड़ित लोगों को राहत देने की है. उधर अमेरिकी दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात कर हालात का जायजा लिया है और तमाम राहत कार्य तेजी से चलाने का निर्देश दिया है. इस पुल के निर्माण में बार- बार बदलाव किया गया है जो कई सवाल खड़े करता है.

कोलकाता ब्यूरो/डिजीटल टीम

कोलकाता : जल्द से जल्द फ्लाइओवर का काम पूरा करने के चक्कर में हुई लापरवाही ने आज दर्जनों बेगुनाह लोगों की जान ले ली. ब्रिज बनाने का लेकर इस प्रकार की लापरवाही अब तक देखने को नहीं मिला है. आखिरकार किस बात की जल्दबाजी थी, यह वहां के लोगों के समझ से बाहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार की रात को ब्रिज के ऊपर कंक्रीट से ढलाई हुई थी. लेकिन ढलाई के बाद किसी प्रकार का सपोर्ट नहीं दिया गया था.

लगभग दो महीने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जगधात्री पूजा का उद्घाटन करने के लिए पोस्ता गयी थीं और उस सभा के दौरान ही उन्होंने चुनाव के पहले अर्थात फरवरी महीने तक ब्रिज का काम पूरा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने मंच से घोषणा की थी कि ब्रिज का 76 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बाकी 24 प्रतिशत बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. हालांकि उन्होंने तो चुनाव के पहले इसे शुरू करने की बात कही थी और महानगर के लोगों को चुनाव का तोहफा देने का फैसला किया था.

कोलकाता पुल हादसामामलेपर निर्माणकर्ता कंपनी आइवीआरसीएल ने विवादस्पद टिप्पणी की है. कंपनी ने कहा है कि यह हादसा भगवान की मर्जी से हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस हादसे में पहली प्राथमिकता पीड़ितों को राहत पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेवार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे में अबतक 20 लोगों की मौत हुई है व 50 लोग घायल हुए हैं.

वाममोरचा के कार्यकाल के दौरान रखी गयी थी आधारशिला

लगभग सात वर्ष पहले 2009 में वाममोरचा कार्यकाल के दौरान इस ब्रिज के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गयी थी, लेकिन काम में तेजी नयी सरकार आने के बाद दिखी. हालांकि इस फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए आठ बार समय सीमा तय की गयी थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई. नवंबर महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे फरवरी में पूरा करने का निर्देश दिया था. विवेकानंद सेतू के निर्माण ढांचे को लेकर कई बार सवाल उठाये जा चुके हैं, कई बार फ्लाइओवर का काम बंद भी करना पड़ा. विशेषज्ञों का मानना है कि 2.2 किमी लंबे इस फ्लाइओवर के पोस्ता क्षेत्र में निर्माण कार्य में काफी दिक्कतें थी. लेकिन मुख्यमंत्री के पोस्ता में हुई सभा में बाद फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिली. फ्लाइओवर का निर्माण कार्य इतनी जल्दीबाजी में किया जा रहा था कि सुरक्षा पर ध्यान ही नहीं दिया गया. क्योंकि फ्लाइओवर के प्लान में बदलाव किया गया था और इस बदले गये प्लान का यादवपुर युनिवर्सिटी विशेषज्ञों से अनुमति के लिए भेजा गया था.

परमा-आइलैंड फ्लाइओवर का भी जल्दबाजी में हुआ उद्घाटन

इससे पहले राज्य सरकार ने महानगर के सबसे लंबे परमा आइलैंड फ्लाइओवर का भी चुनावी फायदा उठाने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया था. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये बिना इसे खोला गया था, जिसकी वजह से परमा आइलैंड में कई दुर्घटनाएं हुईं. अंतत: राज्य सरकार ने फिलहाल परमा आइलैंड फ्लाइओवर के एक लेन को बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी विधाननगर स्टेशन के पास स्थित फ्लाइओवर का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. हालांकि यह घटना सुबह चार बजे के करीब हुई थी, इसलिए जान-माल का नुकसान कम हुआ था.

हादसे की तस्वीर देखने के लिए यहां क्लिक करें

कितने लोग हुए घायल

घटनास्थल पर ही लगभग 20 लोगों की मृत्यु होने की आशंका है. पुल के मलबे में अभी भी 150 लोगों के दबे होने की आशंका है.हादसे के बाद 2 एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. वहीं, मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद पहुंचीं हैं. गृह मंत्रालय ने हादसे पर अंतरिम रिपोर्ट मांगी है.गृह मंत्री ने कहा कि मैंने इस मामले में एनडीआरएफ के डीजी से बात की है. मुझे हादसे के संबंध में उनके द्वारा ही अवगत कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य हेतु घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है.

WATCH: Rescue ops underway for those trapped under debris after under-construction bridge collapses in North Kolkatahttps://t.co/t96fZB3Qpr

— ANI (@ANI_news) March 31, 2016

बचाव कार्य जारी

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिज के नीचे कम से कम 150-200 लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व दर्जन भर एंबुलेंस घटना पर पहुंच गयी है. इसके साथ ही दमकल विभाग के लोग वहां पहुंच गये हैं. हालांकि आपदा प्रबंधन के अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं. व आपदा प्रबंधन के अधिकारी भी और लोगों को बचाने में जुटी हुई है.

स्थानीय लोगों ने मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह ब्रिज गिरा, उस समय वहां 150 से 200 लोग थे. वह सभी इस ब्रिज के नीचे दबे हुए हैं. बुधवार की रात को ही ब्रिज पर रास्ते की कंक्रीट से ढलाई की गयी थी. ढलाई करने के कुछ घंटे बाद ही ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह टूट कर गिर गया.

आवागमन बाधित
हादसे के बाद टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि हादसा दर्दनाक है. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है. उसके बाद जो भी लोग इस हादसे के जिम्मेदार होंगे, उन्हें बख्‍शा नहीं जाएगा. वहीं सीपीएम संसाद मोहम्मद सलीम ने हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर क्यों ब्रिज का काम दिन में किया जा रहा था?

हादसे की वजह से उत्तरी कोलकाता में ट्रैफिक बाधित है. मामले पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक टीवी चैनल से कहा कि कोलकाता में हादसे के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

कोलकाता निर्माणाधीन पुल हादसा :पुलिस हेल्पलाइन नंबर 033-22143024 व 9432624365 जारी

कोलकाता पुल हादसा : राज्य सरकार ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर : 1070, 033-22143526, 033-22535185, 033-22145664 व फैक्स नंबर 033-22141378 जारी

पीएम मोदी ने जताया शोक, लिया जायजा

अमेरिका दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता निर्माणाधीन पुल हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है आैर राहत कार्य का जायजा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें