इन सभी को विधाननगर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है. दो घंटे के प्रयास के बाद आग को काबू में किया गया. आग एक गैरसरकारी मोबाइल संस्था के दफ्तर में लगी.
सूचना पाकर दमकल के पांच इंजन मौके पर पहुंच गये. बताया जाता है कि मंगलवार तड़के साढ़े छह बजे सुरक्षा कर्मी बिल्डिंग के दूसरे तल्ले से निकल रहे धुंआ को देख कर उन्होंने दमकल को इसकी सूचना दी. अतिरिक्त धुंआ के वजह से शुरू में आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, हालांकि आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बिजली के शार्ट सर्किट लगने की आशंका जतायी है.