19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद कांड: दिनेश त्रिवेदी के बाद अबू नासेर ने पार्टी को डाला परेशानी में, कहा कोई दोषी मिले तो हो कार्रवाई

मालदा: नारद स्टिंग कांड पर सांसद दिनेश त्रिवेदी के बाद अब सुजापुर विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार अबू नासेर खान चौधरी ने भी अपने बयान से पार्टी को परेशानी में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि नारद स्टिंग कांड की जांच एक जिम्मेदार जांच एंजेसी द्वारा करानी चाहिए़ जांच में दोषी पाए जाने वालों को […]

मालदा: नारद स्टिंग कांड पर सांसद दिनेश त्रिवेदी के बाद अब सुजापुर विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार अबू नासेर खान चौधरी ने भी अपने बयान से पार्टी को परेशानी में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि नारद स्टिंग कांड की जांच एक जिम्मेदार जांच एंजेसी द्वारा करानी चाहिए़ जांच में दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
एक विशेष साक्षात्कार के दौरान उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कि राजनीति में लोग नागरिकों की सेवा करने आते हैं ना कि घोटाला करने. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जबतक किसी के विरूद्ध अपराध साबित ना हो तब तक उसकी आलोचना करना भी उचित नहीं है.गौरतलब है कि तृणमूल सांसद दिनेश त्रिवेदी ने नारद कांड पर बयान देते हुए कहा था कि यदि वह पार्टी अध्यक्ष होते मामले की जांच कराते और आरोपियों को चुनाव प्रचार से रोकते. यह जानने की भी कोशिश करते कि असल में घटना क्या है. दूसरी तरफ तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पूरे मामले को एक राजनीतिक षडयंत्र बता रही है.

पार्टी विरोधी बयान देने के लिये तृणमूल की ओर से दिनेश त्रिवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. दिनेश त्रिवेदी के बयान से मची खलबली के शांत होने के पहले ही पार्टी के अन्य एक नेता आबू नासेर ने पार्टी लाइन के विपरीत बयान दिया है़. वर्ष 2015 में आबू नासेर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के कहने पर कांग्रस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा कि नारद कांड को लेकर विरोधी पार्टियां आलोचना कर रही है. वैसे सुजापुर विधानसभा केंद्र में नारद कांड कोई मुद्दा नहीं है. फिर भी इस मामल के नासूर बनने से पहले ही इसकी सच्चाई सामने लाने की जरूरत है. इस कांड की पूरी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. वीडियो फूटेज में जिन तृणमूल नेता व मंत्रियों को घूस लेते दिखाया गया है, यदि वे जांच में दोषी पाये गए तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो़ किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें