22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने किया बंगाल की प्रतिभाओं का सम्मान

कोलकाता: समाज में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं. ऐसी हस्तियों की मिसाल कम ही मिलती है, जो न केवल खुद सफलता की बुलंदियों को स्पर्श करती हैं, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं. आदर्शों से समझौता न करते हुए जीवन मूल्यों को सर्वदा […]

कोलकाता: समाज में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं. ऐसी हस्तियों की मिसाल कम ही मिलती है, जो न केवल खुद सफलता की बुलंदियों को स्पर्श करती हैं, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं. आदर्शों से समझौता न करते हुए जीवन मूल्यों को सर्वदा अपने जीवन का अंग बनानेवालीं ऐसी 29 विशिष्ट हस्तियों को प्रभात खबर की कॉफी टेबल बुक, शाइनिंग स्टार्स ऑफ बंगाल के विमोचन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कॉफी टेबल बुक में इन्हीं सम्मानित हुए लोगों की जीवन गाथा है.

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सम्मान, कार्य की स्वीकृति का प्रतीक होता है. दूसरों के लिए प्रेरणा भी बनता है. सम्मानित करने का उद्देश्य यह भी होता है कि प्रेरित होकर दूसरे भी उनका अनुकरण करें.

ऐसे सत्कर्मों से मानवता को लाभ मिल सके. सम्मानित होनेवालों को देखकर अन्य भी नेक कार्य करने के लिए आगे बढ़ें. आखिरकार नयी पीढ़ी किससे प्रेरणा लेगी, ऐसे लोगों की समाज को सख्त जरूरत है. मीडिया को भी सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए. सकारात्मकता पैदा करने के लिए किसी को दूर जाने की जरूरत नहीं. पहले अपने आसपास के माहौल को ही ठीक करना होगा. इस अवसर पर राज्यपाल ने अपनी कविता, ‘मैं मानव हूं, मानवता का गीत सुनाने आया हूं..’ भी सुनायी.


कॉफी टेबल बुक विमोचन कार्यक्रम में प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश ने उदघाटन भाषण में ऐसे महानुभावों की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भले ही देश ने आर्थिक प्रगति की हो, लेकिन आर्थिक प्रगति, खुशनुमा माहौल का द्योतक नहीं होती. जीवन एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ का नाम नहीं है. अपनी शर्तों पर जीवन जीनेवालों के कारण ही समाज की मर्यादा बनी हुई है. पुस्तक में ऐसे ही लोगों का जीवन चित्रित किया गया है. प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने कहा कि प्रभात खबर का बंगाल में ऐसा यह पहला प्रयास है. 29 कर्मयोगियों की सफलता का जिक्र इस कॉफी टेबल बुक में किया गया है. उन सभी को प्रभात खबर परिवार की ओर से उन्होंने बधाई दी. बंगाल के इन शाइनिंग स्टार्स को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने अपने हाथों से सम्मानित किया. सम्मानित होनेवालों में उद्योगपति बीके बिरला के लिए आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर प्रेसिडेंट आरपी पंसारी ने सम्मान ग्रहण किया. ठुमरी की मलिका व गायिका गिरिजा देवी के लिए सम्मान उनकी बेटी डॉ सुधा दत्ता ने ग्रहण किया. साहित्य जगत से साहित्यकार कृष्ण बिहारी मिश्र, समाजसेवा क्षेत्र से मंदिरों का जीर्णोद्धार करनेवाले यासिन पठान, समाजसेवा के ही क्षेत्र से लक्ष्मीकांत तिवारी को सम्मानित किया गया. विशिष्ट पेंटर वसीम कपूर, तैराक प्रशांत कर्मकार, आनंदलोक के देव कुमार सराफ को भी सम्मानित किया गया. केवेंटर ग्रुप के मयंक जालान के लिए उनके पिता महेंद्र जालान ने सम्मान ग्रहण किया.

सिलवन प्लाई के जय प्रकाश सिंह तथा विक्रम ग्रुप के हरिकृष्ण चौधरी को सम्मानित किया गया. श्री चौधरी के लिए केके मस्करा ने सम्मान ग्रहण किया. रोडविंग्स इंटरनेशनल के भानीराम सुरेका, स्पिनकैन के महेश किल्ला, एचएम दीवान के मुरारीलाल दीवान, कॉटन कैजुअल्स के प्रदीप अरोड़ा को सम्मानित किया गया. आरआर अग्रवाल के रतनलाल अग्रवाल एवं रियलटेक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के शिशिर गुप्ता को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया. बीएमडी ग्रुप के कमल दूगड़ के लिए पुरस्कार उनके प्रतिनिधि रामेश्वर राठी ने लिया. अंकुर रिएलिटी के सुरेंद्र शर्मा तथा पिनकॉन के मनोरंजन राय को भी सम्मानित किया गया. श्री राय के लिए कंपनी के निदेशक विनय सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया.

नैचरोवेदा हेल्थ वर्ल्ड के खालिद मोहम्मद सैफुल्लाह को राज्यपाल ने सम्मानित किया. उनके अलावा जेट सेटर के तारकेश्वर सिंह व दर्शिका शाह, रुपहली साड़ीज के प्रदीप जैन, एस्की ग्रुप के महल चंद डागा को सम्मानित किया गया. प्लस ग्रुप के हरि टिबड़ेवाल के लिए सम्मान उनके पिता श्री राम टिबड़ेवाल ने ग्रहण किया. रजवाड़ा ग्रुप के प्रवीण अग्रवाल और सनराइज के दिव्यांश प्रसाद को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के दीप प्रज्वलन और सत्यनारायण तिवारी की गणेश वंदना से हुई. इसके बाद राज्यपाल ने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया.


सम्मानित होनेवालों में इन्फीनिटी ग्रुप के रवींद्र चमड़िया और स्किपर लिमिटेड के एसके बंसल भी शामिल थे. हालांकि वह उपस्थित नहीं हो सके. कार्यक्रम का संचालन आरजे राकेश और प्रज्ञा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें