खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के खड़गपुर तहसील अंतर्गत केशियाड़ी प्रखंड के दरबार मेला गांव से संलग्न नवनिर्मित गौशाला के भव्य भवन का उदघाटन रविवार को गौ भक्त राधाकिशनजी महाराज ने किया. इस दौरान यज्ञ व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
अखिल भारत गौरक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में संस्थान के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्त, विश्वनाथ सेक्सरिया, सत्यनारायण देवरालिया, सज्जन बंसल, अशोक तोदी, प्रहलाद गोयनका, सज्जन पटवारी, सिद्धि गोपाल अग्रवाल, रामफज जिंदल के साथ ही खड़गपुर से श्रीबलिराम गौशाला के अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, बासुदेव गुप्ता, बनवारी लाल साहा, बी चरण एवं चंद्रकांत राठौर समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे. अखिल भारत गौरक्षा संस्थान के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्त ने बताया कि 50 बीघा भूमि पर फैली इस गौशाला में फिलहाल 500 गौवंशों को रखा गया है. भविष्य में इस संख्या को बढ़ा कर 1000 करने पर जोर दिया जा रहा है.
इसके लिए 16 शेड बनाये गये हैं. साथ ही परिसर में ही पशु चिकित्सालय का भी बंदोबस्त किया गया है. गौशाला में गोबर प्लांट भी लगाया गया है, जो ईंधन के साथ ही विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता भी पूरी करता है. उन्होंने कहा कि गाय का उपयोग केवल दूध देने तक नहीं हैं, वरन गोमूत्र व गोबर का इस्तेमाल भी हो रहा है. गोमूत्र से कीटनाशक दवाइयां बनायी जा रही हैं. गोबर से खाद बनते हैं, जो काफी उपयोगी हैं. इससे खेतों में कीटनाशक से होनेवाले नुकसान से छुटकारा पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करना होगा. गुजरात की तरह यहां भी गोबर गैस प्लांट लगाना होगा. उन्होंने कहा कि जब किसान गायों को लेकर जागरूक हो जायेंगे, तो खुद ही समस्याएं मिट जायेंगी.