कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बंद्योपाध्याय अपने विवादित बयान से फिर सुर्खियों में हैं. शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री बंद्योपाध्याय ने माकपा को वोट देने वालों को समाज विरोधी करार दिया.
श्री बंद्योपाध्याय ने कहा: यदि आप कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, तो वोट नष्ट कर रहे हैं. यदि माकपा को वोट दे रहे हैं, तो अपनी अंगुली में दर्द दे रहे हैं. दया कर माकपा को वोट नहीं दें. माकपा को वोट देने का मतलब है कि अपना वोट नष्ट करना. यदि माकपा को वोट देते हैं, तो बंगाल से प्यार नहीं करते, अपने जिला से प्यार नहीं करते हैं. माकपा को वोट देने वाले समाज विरोधी हैं. श्री बंद्योपाध्याय इसके पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. यादवपुर विश्वविद्यालय में आंदोलन के दौरान श्री बंद्योपाध्याय ने बयान दिया था, कैंपस में शराब, गांजा और चरस बंद है. इसलिए यह प्रतिवाद हो रहा है. इस बयान का पूरे राज्य में बहुत ही विरोध हुआ था.