कोलकाता. बेनियापुकुर इलाका स्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से चार ग्राहकों और रैकेट को चलाने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है. गिरोह के चंगुल से 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने मुक्ता कराया है. किशोरी से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. घटना बेनियापुकुर इलाके के सीआइटी रोड स्थित एक होटल की है. पुलिस के मुताबिक, उक्त होटल के अंदर सेक्स रैकेट चलाये जाने की गुप्त सूचना उन्हें कुछ दिनों से मिल रही थी.
सोमवार रात पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल के कमरे से पुलिस ने चार ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया.
उनके नाम शबीर अहमद (22), छोटू पासवान (24), शकीर हुसैन पुरकाइत (25) और इम्तियाज आलम (29) बताये गये हैं. इस गिरोह को चलानेवाली युवती इशा पासवान (25) को भी पुलिस ने होटल से गिरफ्तार किया है. वहां से पुलिस को कुछ रुपये व कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस गिरफ्तार इशा से पूछताछ कर रही है.