Advertisement
सीआरपीएफ के दो जवान समेत पांच घायल
बर्दवान : बर्दवान में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए सुरक्षा बलों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शनिवार को हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के दो जवान व दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ से आये सीआरपीएफ […]
बर्दवान : बर्दवान में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए सुरक्षा बलों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शनिवार को हुए इस हादसे में सीआरपीएफ के दो जवान व दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ से आये सीआरपीएफ जवान दुर्गापुर से हावड़ा की ओर जा रहे थे, तभी उनका चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पुरशा के पास पहले एक डिवाइडर और फिर एक पेड़ से टकरा गयी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवानों के साथ हावड़ा शहर थाने के दो सब इंस्पेक्टर भी थे.
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में सभी चार सुरक्षाकर्मी और चालक जख्मी हो गये. घायल सुरक्षाकर्मियों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement