कोलकाता: काशीपुर में वाममोरचा के जुलूस पर हमले व पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता जिला वाममोरचा की ओर से लालबाजार अभियान का आह्वान किया गया है. विरोध जुलूस शाम पांच बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से शुरू होकर लालबाजार जायेगा.
कोलकाता जिला वाममोरचा के नेता दिलीप सेन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रविवार को वाममोरचा के जुलूस पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक व असामाजिक तत्व एक ओर जुलूस पर हमला कर रहे थे. दूसरी ओर, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. उनका काम केवल जुलूस को रोकना ही था. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ ही मंगलवार को लालबाजार अभियान का आह्वान किया गया है.
दूसरी ओर, प्रदेश एटक के सचिव व परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने वाममोरचा के जुलूस पर हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है. वर्तमान सरकार को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास नहीं है और राज्य के विभिन्न इलाकों में वामपंथी नेताओं व समर्थकों पर हमले किये जा रहे हैं. दूसरी ओर, काशीपुर में वाममोरचा के जुलूस पर हमले के आरोप में गिरफ्तार प्रवीर पुततुंडू को रिहा करने की मांग पर तृणमूल समर्थकों ने प्रदर्शन किया. वे लोग प्रवीर को छोड़ने की मांग कर रहे थे.