22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एवरेस्ट पर फहराया झंडा

कोलकाता : हावड़ा की एक महिला पर्वतारोही ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहरा कर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर दिया. हावड़ा के कोना गांव निवासी चंदा गायेन एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचनेवाली पश्चिम बंगाल की तीसरी महिला पर्वतारोही हैं. एवरेस्ट तक पहुंचने के लिए उन्होंने […]

कोलकाता : हावड़ा की एक महिला पर्वतारोही ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहरा कर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर दिया. हावड़ा के कोना गांव निवासी चंदा गायेन एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचनेवाली पश्चिम बंगाल की तीसरी महिला पर्वतारोही हैं.

एवरेस्ट तक पहुंचने के लिए उन्होंने नेपाल से पारंपरिक दक्षिण-पूर्व पहाड़ी रास्ते का सहारा लिया. चंदा गायेन ने इस सफर के अंतिम हिस्से की शुरुआत शुक्रवार रात को साउथ कोल स्थित कैंप फोर से की थी. दक्षिण-पूर्व पहाड़ी रास्ते से गुजरते हुए वह शनिवार सवेरे सात बजे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट तक पहुंचीं.

चंदा गायेन एवरेस्ट तक पहुंचनेवाली राज्य की तीसरी महिला हैं, उनसे पहले 1994 में दाजिर्लिंग की कुंगा भुटिया व 2004 में मेजर (सेवानिवृत्त) शिप्रा मजुमदार यह कारनामा कर चुकी हैं. वहीं, बछेंद्री पाल को एवरेस्ट पर पहुंचनेवाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही का श्रेय हासिल है.

उन्होंने 1984 में एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया था. लगभग 30 वर्षीय की चंदा गायेन ने पहाड़ों पर चढ़ने की प्रारंभिक शिक्षा शहर के पर्वतारोहण क्लब इंस्टीटय़ूट ऑफ एक्सप्लोरेशन से हासिल की है व बाद में उन्होंने दाजिर्लिंग स्थित हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीटय़ूट से एडवांस कोर्स किया.

2008 में उन्होंने गढ़वाल हिमालय के जोगिन एक व तीन पर व पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश स्थित मनीरंग चोटी पर पर चढ़ाई की थी. एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए वह 28 मार्च को कोलकाता से रवाना हुई थीं व सात दिन की चढ़ाई के बाद वह सोलो खुंबु स्थित बेस कैंप तक पहुंची थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल समेत देश के कई अन्य राज्यों के कई पुरुष व महिला पर्वतोरोही इन दिनों हिमालय की कई ऊंचे कैंपों पर पहुंच गये हैं और आगे का सफर जारी रखने के लिए अच्छे मौसम का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें