28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैर काट रेल ट्रैक पर तृणमूल समर्थक को फेंका

राज्य में आगामी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य समेत महानगर में तृणमूल के दो गुटों‍ के बीच लड़ाई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. महानगर के टेंगरा इलाके में तृणमूल के दो विरोधी गुटों के बीच काफी दिनों से चली आ रही लड़ाई में एक गुट […]

राज्य में आगामी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य समेत महानगर में तृणमूल के दो गुटों‍ के बीच लड़ाई की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. महानगर के टेंगरा इलाके में तृणमूल के दो विरोधी गुटों के बीच काफी दिनों से चली आ रही लड़ाई में एक गुट के समर्थकों पर दूसरे गुट के एक तृणमूल समर्थक का पांव काट लेने का आरोप लगा है.
कोलकाता: घटना डीसी दे रोड के पास पिलखाना रेलवे ट्रैक में शनिवार देर रात की है. जख्मी व्यक्ति का नाम राहुल राय है. वह पूर्व तृणमूल पार्षद शंभु नाथ काउ का घनिष्ठ बताया जा रहा है. वर्ष 2013 में शंभुनाथ काउ के गिरफ्तार होने के बाद से वह काफी महीनों से घर से फरार था. उसके परिवार वालों का अारोप है कि शनिवार को परिवार से मिलने वह घर आया था. इसी समय विरोधी गुट के लोगों को इसकी सूचना मिल गयी. इसके बाद तृणमूल के विरोधी गुट के समर्थक उसे अपने साथ ले गये और मारपीट के बाद उसके दोनों पांव काट कर उसे रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया. जिससे इस मामले को दुर्घटना का रूप दिया जा सके. घरवालों को पता चलने के बाद जख्मी हालत में राहुल को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या था मामला
इलाके के लोगों के मुताबिक टेंगरा इलाके में अधीर माइति नामक एक तृणमूल समर्थक के कत्ल के आरोप में वर्ष 2013 में उस समय के पार्षद शंभुनाथ काउ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर सजा काट रहे है. शंभुनाथ के गिरफ्तार होने के बाद से उसके करीबी राहुल राय को विरोधी गुट के समर्थकों ने इलाके में नजर आने पर उसका हाथ पांव तोड़ देने की धमकी दी थी. इसके बाद से वह इलाके से भागा हुआ था. हाल ही में उसके डेढ़ वर्षीय बच्चे की तबीयत खराब होने की खबर पाकर वह चुपके से इलाके में अपने बच्चे से मिलने अाया था. इसी समय विरोधी गुट के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसे पीटते हुए पिलखाना रेलवे ट्रैक के पास से ले गये. राहुल के भाई राम राय का आरोप है कि उत्तम राणा, राजेश राणा, पिंटू राणा और जैइया राणा नामक चार युवकों ने राहुल के दोनों पांव काट कर उसे रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया.
क्या कहते है जीआरपी के अधिकारी
इस मामले में सियालदह जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि राहुल के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरु की गयी है. इस मामले की जांच के दौरान टेंगरा थाने की पुलिस की भी मदद ली जा रही है. जिन लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है, उनकी तलाश हो रही है. इस मामले में विरोधी गुट के नेताओं ने अपने पर लगे इस आरोप को सिरे से खारिज कर इसे विरोधियों की साजिश बतायी. वहीं दूसरी तरफ इस दर्दनाक घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें